फीफा विश्व कप 2018 का 26वें मैच रूस के कलिनिनग्रेड स्टेडियम में स्विट्जरलैंड और सर्बिया के बीच खेला गया जिसमें स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 हरा दिया। ग्रुप ई के इस मुकाबले में स्विट्जरलैंड के शकीरी ने 90वें मिनट में निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले सर्बिया के अलैक्जेंडर मेट्रोविक ने मैच के 5वें मिनट में हेडर के जरिए गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मेट्रोविक ने शानदार खेल दिखाते हुए तेजी से गेंद की तरफ बढ़े और हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पहला हाफ खत्म होने तक सर्बिया की टीम 1-0 से आगे रही।
दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्विट्जरलैंड की तरफ से ग्रैनिथ जाका 53वें मिनट में बेहतरीन गोलकर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद दोनों ही टीमें निर्णायक गोल की तलाश में थी। फुलटाइम में आखिरी के कुछ ही समय बचे थे कि स्विट्जरलैंड की तरफ से शकीरी ने अंतिम क्षणों में निर्णायक गोल दागकर अपनी टीम 2-1 से यादगार जीत दिलाई।