You are here
Home > slider > एएमयू ने हिन्दू छात्र को परीक्षा देने से रोका, कहा हाथ में क्यों है कलावा

एएमयू ने हिन्दू छात्र को परीक्षा देने से रोका, कहा हाथ में क्यों है कलावा

Share This:

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिन्दू छात्र को एलएलएम की परीक्षा देने से रोक दिया गया और ऐसा करने की वजह थी छात्र के हाथ में बंधा कलावा।छात्र के हाथ में कलावा देख कर भड़के एएमयू प्रसाशन ने हॉल टिकट देने से ही इनकार कर दिया।जिसके बाद छात्र ने एएमयू प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने उसके हाथ में कलावा बंधे होने के चलते LML की परीक्षा नहीं देनी दी थी।

वहीं AMU प्रशासन का कहना है कि उसके कम मार्क्स होने की वजह से उसे एग्जाम में नहीं बैठने दिया गया है।क्योंकि वहां ऐसे और भी लोग थे जिन्होने कलावा बांधा था तो उन सब ने भी तो एग्जाम दिया था।

फिलहाल इस मामले पर किसी तरह की कोई कार्रवाई करने की बात तो सामने नही आई है लेकिन किसी भी छात्र के साथ धर्म को लेके ऐसा व्यवहार करना यकीनन शिक्षा को शर्मसार करना है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top