दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के नेता सरोज पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी की बातों को लेकर कहा कि वे जिस तरह का काम करते हैं और बातें करते हैं, वह बहुत आश्चर्यजनक होती हैं। उनको देखने या सुनने से ऐसा लगता है कि वे सीखने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सीखने की एक निश्चित उम्र होती है। जो 40 साल के बाद सीखता है उसे विद्वान नहीं कहा जाता है। उसे मंद बुद्धि कहा जाता है।
सरोज पांडेय ने हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाए गए पीएल पुनिया पर भी निशाना साध चुकी हैं। इसके पूर्व उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारे सामने कहीं भी नहीं टिकेगी। कांग्रेस का नेतृत्व करने वाली टीम पहले ही हार मान चुकी है। पीएल पुनिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि वे पहले से ही थके हारे हैं। उन्हें देखकर यह एहसास नहीं होता है कि वे कुछ कर पायेंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में बयान दिया था कि कोका कोला का मालिक पहले शिकंजी बेचता था और मैकेडोनाल्ड का मालिक पहले ढाबा चलाता था। इसके अलावा राहुल गांधी के बयान भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं, क्योंकि राहुल गांधी की बातें कभी-कभी काफी बचकानी सी होती हैं। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो लगभग 130 साल पुरानी है और उसने देश को आजाद कराने में बहुत अहम योगदान दिया है और देश में लगभग 60 साल से अधिक समय तक सत्ता में रह चुकी है। लेकिन राहुल गांधी ने ये बातें प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए कही थी। उन्होंने पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करने के लिए कही थी। जिसके लिए उन्होंने सफल अमेरिकी उद्योगपतियों का हवाला दिया था।
इसके साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी काफी कमजोरी स्थिति में पहुंच गई है। उसके बाद भी वे मौका मिलने पर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। अभी हाल में कर्नाटक में संपन्न हुए विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। राहुल ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आती है तो वे भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।