गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस ने दो ऐसे मोबाइल स्नैचर्स को पकड़ा है,जो अधिकतर युवतियों को निशाना बनाते थे।यह बदमाश पिकनिक स्पॉट बन चुके पार्क के बाहर खड़े रहते थे और जब लोग वहां से निकलते थे, तो उनसे मोबाइल झपट कर फरार हो जाते थे।इन बदमाशों ने मोबाइल लूट का शतक हाल ही में पार किया था।
बदमाशों से 33 Android मोबाइल बरामद किए गए हैं।लूटे गए मोबाइल का आईएमईआई नंबर ये बदमाश बदलवा लेते थे।आईएमईआई बदलने वाला इनका साथी बदमाश है जो फरार बताया जा रहा है।तीसरा बदमाश इनका साथी है और पढ़ा लिखा युवक है।जिसकी नौकरी नहीं लगी,तो इनके साथ शामिल हो गया था।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है।पुलिस का कहना है कि जो शख्स फरार है,वही इनसे कॉन्ट्रैक्ट पर मोबाइल स्नैचिंग करवाया करता था।पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं एनसीआर में कम होंगी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट