आज 21 जून 2018 को राजभवन, लखनऊ के तत्वाधान मे आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर सैकड़़ो “दिया” (गायत्री परिवार) के सदस्यो ने सहभागिता की। उक्त कायक्रम- माननीय ग्रृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, राजपाल महोदय व माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व विशिष्ट महानुभाव भी उपस्थित रहे और योगासान भी किया तथा योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की भी प्रेरणा दी।
साथ ही गुरूग्राम में भी अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल ‘उमंग वीरा’ व ‘यूथ सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन’ ने भारत विकास परिषद् के सहयोग से स्थानीय सेक्टर-4 स्थित ‘माडूमल पब्लिक स्कूल’ के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन किया। योग अवसर पर ‘भारत विकास परिषद संस्था’ के सचिव ‘देवेश गुप्ता’ मुख्यअतिथि के रूप में पधारे।
साथ ही हापुड़ में भी अग्रवाल गर्ल्स पब्लिग स्कूल में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के दिन स्कूल में बच्चों ने योगाभ्यास कर
योग दिवस मनाया।
योग दिवस का नाम सुनते ही मन में स्वच्छ वातावरण, हरियाली और साफ-सुथरी जगह ध्यान में आ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है, कि उत्तरप्रदेश के एक इलाके में कूड़े के ढेर पर लोग योग करके शासन और प्रशासन का विरोध कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं नोएडा के सेक्टर-123 में बने डंपिंग ग्राउंड की। भारी संख्या में जुटे लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर कूड़े के ढेर के पास योग किया।