You are here
Home > slider > जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल वोहरा आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल वोहरा आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Share This:

जम्मू-कश्मीर में गवर्नर शासन लागू होने के बाद एनएन वोहरा बुधवार को श्रीनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। सुरक्षा, प्रशासन और शासन जैसे तीन क्षेत्रों के अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे, ये बैठक करीब 2 बजे होगी।

इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (उत्तरी सेना कमांडर), बीबी व्यास (मुख्य सचिव), लेफ्टिनेंट जनरल एके भट (गोसी 15 कोर) एसपी वैद (डीजीपी), उमंग नारुला (राज्यपाल पर्सनल सेक्रेटरी), राज कुमार गोयल (पीएस सरकार, गृह विभाग), मुनीर अहमद खान (एडीजीपी, गृह गार्ड और सुरक्षा), एजी मिर (एडीजीपी सीआईडी) राहुल रसगोत्रा (जेडी आईबी) जुलीफिकार हसन (आईजीपी ऑपरेशंस, सीआरपीएफ) रविदेप सिंह साही (आईजी सीआरपीएफ), श्याम प्रकाश पान (आईजीपी कश्मीर), इटिन जीत सिंह (अतिरिक्त आयुक्त, श्रीनगर विशेष ब्यूरो)।

बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है। महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा जिसमें यहां केन्द्र का शासन लागू करने की सिफारिश की थी। वहीं राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लग गया।

Leave a Reply

Top