You are here
Home > slider > VIDEO: औरंगजेब के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची रक्षामंत्री, कहा ये परिवार है देश के लिए प्रेरणा

VIDEO: औरंगजेब के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची रक्षामंत्री, कहा ये परिवार है देश के लिए प्रेरणा

Share This:

शहीद औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करने के लिए बुधवार को देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंची। यहां उन्होंने औरंगजेब के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके पिता से काफी देर तक बात की। सीतारमण ने बताया कि आज मैंने औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया, ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

वहीं इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की थी। जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म होने से एक दिन पहले ही आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब को मार दिया था। दरअसल, औरंगजेब 14 जून की सुबह ईद मनाने के लिए राजौरी में स्थित अपने गांव जा रहे थे कि तभी पुलवामा के कालम्पोरा से आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

जिसके बाद उसी शाम को सेना और पुलिस ने औरंगजेब का शव कालम्पोरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर गुस्सु नाम के एक गांव से बरामद किया था। उनकी गर्दन और सिर पर गोलियां लगी हुई थी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि उनकी हत्या से पहले उन्हें टॉर्चर भी किया गया था।

Leave a Reply

Top