जालौन पुलिस को आपरेशन ‘आल-आउट टीम’ के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस टीम में स्वाट टीम और उरई कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से शामिल थी। दोनों टीम ने 10 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था।
जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है, कि 26 जून 2008 को उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े ‘अवधेश गुप्ता’ से 4 लाख बीस हजार रुपये की लूट की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाईक लेकर भाग गए थे। पीड़ित द्वारा इस घटना का मुक़द्दमा कोतवाली उरई में दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद जांच में इस घटना में मुख्य आरोपी सुरेन्द्र खटीक और उसके साथियों का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन सुरेन्द्र का कोई पता नही चल पाया। बाद में उस पर गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का इनाम रखा गया। इस आरोपी की तलाश के लिये स्वाट टीम के साथ सर्विलान्स टीम और उरई कोतवाली पुलिस को लगाया गया था। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी सुरेन्द्र बस स्टैंड पर बस के इंतज़ार में बैठा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति