महाशिवरात्रि के मौके पर अयोध्या से रामेश्वरम के लिए शुरू की गई रामराज्य रथ यात्रा वाराणसी में बुधवार की रात पहुंची। इस दौरान यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता की एक अद्भुत मिसाल देखने को मिली क्योंकि इसे रथ यात्रा का स्वागत मुस्लिम महिलाओं ने आगे आकर किया। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से नाजनीन अंसारी नगमा समेत दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने रथ की आरती उतारकर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाए जाने का आवाहन किया।
शहर में प्रवेश करने के बाद राम राज्य रथयात्रा जब आगे बढ़ी तो मुस्लिम महिला फाउंडेशन की तरफ से नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं ने रथ का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो। इसलिए हम सभी हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर इस व्रत का भव्य स्वागत कर यह मैसेज दिया है कि हम सभी राम मंदिर निर्माण के लिए एकजुट है।
रामराज्य रथ यात्रा लेकर वाराणसी पहुंचे श्री शक्ति शांतानंद का कहना था कि हम जिस संकल्प के साथ इस रथ यात्रा को शुरू किए हैं वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बिना अधूरा है। इसलिए हम सभी चाहते हैं कि अगले साल रामनवमी तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो जाए। बनारस में इस रथयात्रा की जिम्मेदारी संभालने वाले बजरंग दल, काशी विभाग के विभाग संयोजक अर्जुन कुमार मौर्य ने बताया है कि देशव्यापी रामराज्य रथयात्रा अयोध्या से रामेश्वरम् तक निकाली जा रही है। 41 दिवसीय ये यात्रा 13 फरवरी से 25 मार्च तक भारत के विभिन्न शहरों और राज्यों से होते हुए आखिर में सुदूर दक्षिण भारत के पवित्र शहर रामेश्वरम में जाकर समाप्त होगी।
यह रथयात्रा गुरुवार को वाराणसी के रोहनिया, मोहन सराय से होते हुए प्रयाग (इलाहाबाद) के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा का नेतृत्व स्वामी कृष्णानंद सरस्वती एवं श्री शक्ति शांतानंद, महर्षि श्रीराम दास मठम् चेन्कोट्टुकोणम, तिरुवनंतपुरम (केरल) कर रहे हैं। श्री रामदास यूनिवर्सल सोसाइटी महाराष्ट्र के बैनर तले आयोजित इस यात्रा की शुरुवात महाशिवरात्रि पर 13 फरवरी के दिन अयोध्या से हुई थी। यात्रा कुल 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल होते हुए तमिलनाडु के रामेश्वरम तक कुल 6 हजार किलोमीटर का सफर तय कर 25 मार्च को समाप्त होगी।