2019 में होने वाले आम चुनावों के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सुरजकुंड में बीजेपी और RSS की बैठक हुई। इस बैठक में 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया गया है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में RSS के कुछ अधिकारियों के अलावा संघ से बीजेपी में भेजे गए लगभग 60 संगठन मंत्रियों को बुलाया गया था।
8 घंटे रहे अमित शाह
संघ के दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले सरकार्यवाह सुरेश राव जोशी, सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने इस बैठक में हिस्सा लिया। वहीं इस बैठक के समापन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैठक में पहुंचे। शाह लगभग 8 घंटे तक इस बैठक में रहे।
सांसदों का होगा रिपोर्ट कार्ड जारी
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पूर्वोत्तर के राज्यों पर ज्यादा फोकस करने की बात कही है। साथ ही 2014 में जिन राज्यों में बीजेपी को पर्याप्त समर्थन नहीं मिला था, अब उन राज्यों में ज्यादा मेहनत करने की सलाह दी गई है। वहीं संगठन मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को भी कहा गया है।
बैठक कई मायनों में है खास
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के पहले दिन बीजेपी और संघ के कुछ नेताओं को अपने आवास पर रात के खाने के लिए बुलाया। हालांकि, बीजेपी और संघ के संगठन मंत्रियों की ये बैठक हर साल ही होती है, लेकिन इस बार की ये बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है।