नई दिल्ली शहीद बचनसिंह व स्व0 अरुण पहलवान अखाड़ा समिति के कोषाध्यक्ष व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अनुबंधित बचनसिंह कुश्ती अखाड़ा के खलीफा चौधरी मांगेराम पहलवान को दिल्ली के कॉन्सिटीयूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में 16 जून दिन शनिवार को सामाजिक संस्था कालीरमन फॉउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे भारत गौरव पुरुस्कार में कुश्ती के क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए दिल्ली गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
चौधरी मांगेराम पहलवान:-
गांव पचैन्डा कलां में बचनसिंह कुश्ती अखाड़ा के संचालक चौधरी मांगेराम पहलवान भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अनुबंधित जिले का एकमात्र कुश्ती अखाड़ा चला रहे है।गांव में ही लगभग 30 वर्ष से अखाड़े में पहलवानो को कुश्ती के गुण सिखा के अपने शिष्य को राष्ट्रीय और राज्य स्तर तक पहुंचा चुके हैं।हर वर्ष पहलवानों की कुश्ती प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन भी मांगेराम कराते हैं।
महिला कुश्ती को आगे बढाने के लिए:-
मुज़फ्फरनगर जिले में महिला कुश्ती को आगे बढाने के लिए 8 महिला पहलवानों को कुश्ती के दांव पेंच सिखाने का काम भी मांगेराम कर रहे हैं।इनमे से लगभग सभी महिलाएं राज्य स्तर पर मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन कर चुकी हैं।
किसने दी आमिर खान को “दंगल” फ़िल्म के लिए कुश्ती की ट्रेनिंग:-
कालीरमन फॉउंडेशन व कुश्ती जगत न्यूज़ द्वारा आयोजित चौथे भारत गौरव पुरुस्कार में भारत के खेल,शिक्षा,संस्कृति व सामाजिक क्षेत्रो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व योगदान करने वाले 100 से अधिक हस्तियों को एक चयन प्रक्रिया के बाद भारत गौरव,दिल्ली गौरव और यूथ आइकॉन पुरुस्कार से नवाजा गया।इस चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष महान कुश्ती खिलाड़ी कृपा शंकर रहे।गौरतलब है कि अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित कृपा शंकर आमिर खान को “दंगल” फ़िल्म के लिए कुश्ती की ट्रेनिंग भी दे चुके है ।
मुख्य अतिथि:-
पुरुस्कार समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में महाबली सतीश पहलवान,भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी,जगरूप पहलवान,पूर्व आईपीएस राजीव तोमर,जेपी नड्डा,लवकुश रामलीला के अध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक की भूमिका में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुरेंद्र कालीरमण और प्रशान्त रोहतगी रहे।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए नई दिल्ली से चौधरी नितिन रोहल की रिपोर्ट]