You are here
Home > slider > ‘आप’ करेगी ’11’ के साथ शांतिपूर्ण सियासी मार्च

‘आप’ करेगी ’11’ के साथ शांतिपूर्ण सियासी मार्च

Share This:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगतार 7 दिनों से राज्यपाल निवास में धरना जारी हैं। तो वहीं आज आप पार्टी दिल्ली के मण्डी हाउस से लेकर पीएम आवास तक पैदल मार्च करने वाली है। इस पैदल मार्च में आप को टीएमसीस सीपीएम, जेएमएम के साथ साथ कुल 11 पार्टियों ने इस मार्च को अपना समर्थन दिया है।

पुलिस से नहीं ली है मार्च की इजाजत

शाम चार बजे से शुरू होने जा रहे आप के इस शांती मार्च को पुलिस की कोई अनुमति नहीं मिली। नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विरोध मार्च की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्होंने जो विरोध मार्च का समय बताया है उस वक्त उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल मार्ग और केंद्रीय सचिवालय के निकास द्वार को बंद कर दिया जाएगा।

शांतिपूर्ण होगा मार्च

वहीं आप के नेता सौरभ  सौरभ भारद्वाज ने कहा की इस मार्च के दौरान कोई हिंसा नहीं होगी। उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा, मैं पुलिस और पीएमओ को आश्वासन देता हूं कि कोई हिंसा नहीं होगी। उन्‍होंने आगे कहा, पुलिस विधायकों को कॉल कर रही है, धमकाया जा रहा है। बसों को विधायक के इलाके में रोकने की कोशिश हो रही है ताकि पीएम आवास तक कार्यकर्ता न पहुंचे।

Leave a Reply

Top