दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का लगतार 7 दिनों से राज्यपाल निवास में धरना जारी हैं। तो वहीं आज आप पार्टी दिल्ली के मण्डी हाउस से लेकर पीएम आवास तक पैदल मार्च करने वाली है। इस पैदल मार्च में आप को टीएमसीस सीपीएम, जेएमएम के साथ साथ कुल 11 पार्टियों ने इस मार्च को अपना समर्थन दिया है।
पुलिस से नहीं ली है मार्च की इजाजत
शाम चार बजे से शुरू होने जा रहे आप के इस शांती मार्च को पुलिस की कोई अनुमति नहीं मिली। नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विरोध मार्च की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्होंने जो विरोध मार्च का समय बताया है उस वक्त उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल मार्ग और केंद्रीय सचिवालय के निकास द्वार को बंद कर दिया जाएगा।
AAP has not applied for permission for a protest march. At the time of protest, the exit gates of 4 metro stations namely Udyog Bhawan, Lok Kalyan Marg, Patel Chowk & Central Secretariat will be closed: Madhur Verma, DCP New Delhi on AAP protest near PM residence. pic.twitter.com/B71o15PCt0
— ANI (@ANI) June 17, 2018
शांतिपूर्ण होगा मार्च
वहीं आप के नेता सौरभ सौरभ भारद्वाज ने कहा की इस मार्च के दौरान कोई हिंसा नहीं होगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मैं पुलिस और पीएमओ को आश्वासन देता हूं कि कोई हिंसा नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, पुलिस विधायकों को कॉल कर रही है, धमकाया जा रहा है। बसों को विधायक के इलाके में रोकने की कोशिश हो रही है ताकि पीएम आवास तक कार्यकर्ता न पहुंचे।
I assure LG, PMO & Delhi police that there won’t be any violence. People just want to tell PM that the LG appointed by him, is doing injustice to Delhi. He’ll also be requested to tell IAS officers, who’re on strike since last 4 months, to come back to work: Saurabh Bhardwaj, AAP pic.twitter.com/aZFmrpfNr8
— ANI (@ANI) June 17, 2018
तुग़लक़ाबाद में दिल्ली पुलिस ने बस से लोगों को उतार दिया और बस को अपने क़ब्ज़े में ले लिया।
हद हो गई। जनता से इतना डर । pic.twitter.com/sL8wleki1o
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 17, 2018