भाजपा के नेता अब अपने विवादित बयान को लेकर सरकार की छवि धूमिल करने मे लगे हुए हैं,सबसे पहले सरकार मे मंत्री ओम प्रकाश राजभर लगातार योगी सरकार पर तीखे आरोप लगा रहे हैं तो अब बीजेपी के विधायक के निशाने पर हैं ओपी राजभर,दुसरे नेताओ पर छिटाकसीं करने वाले ओपी राजभर पर इस बार भाजपा विधायक ने विवादित बयान दिया है।
दो दिन पहले बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने ताजमहल को राजमहल करने की मांग की थी जिसे लेकर ओमप्रकाश राजभर ने सुरेन्द्र की तुलना कुत्ते से कर डाली,इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बस्ती के बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने ओपी राजभर को भी कुत्ता कह दिया,विधायक से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि आपकी सरकार में मंत्री बीजेपी के विधायक की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं तो उनका कहना था जो दुसरों को कुत्ता कहता है वो असल में खुद होता है।
नसीहत देते हुए विधायक संजय ने कहा कि ओपी राजभर हमारी सरकार के बुजुर्ग मंत्री है और उन्हे चाहिए कि वो उलजुलुल बयान न दें ताकि उनकी छवि खराब न हो।
बिजली चोरी को लेकर धर्म विशेष पर टिप्पणी कर सुर्खियों मे आए कौशांबी के बीजेपी विधायक पर संजय जायसवाल ने कहा कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेने की जरुरत नही है क्योंकि जो भी बिजली चोरी करेगा उस पर कार्यवाही होगी,किसी धर्म को लेकर सरकार योजनाएं नही लाती है,सभी वर्ग के जरूरतमंदों के लिए सरकार काम करती है।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी बंगले से फर्श और टोटी उखाड़ कर ले जाना,ये साबित करता है कि उन्होने पिछले पांच साल मे जनता का जो पैसा लूटा है,उसे छिपाकर रखा था और उसे ले जाने के लिए फर्श तक उखाड़ दिया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट