पुर्तगाल और स्पेन के बीच का मुकाबला इस फीफा विश्व कप के ग्रुप-बी का सबसे चर्चित मुकाबला था, जो 3-3 की बराबरी पर छूटा। मैच के आखिरी मिनटों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार गोल कर अपनी टीम को हार से बचा लिया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल की तरफ से शायद इपना अखिरी विश्व कप खेलने के इरादे से उतरे है जिन्होंनें पहले हाफ के सिर्फ चौथे मिनट में मिली पेनल्टी को गोल में बदल दिया। पुर्तगाल को पेनल्टी एरिया में स्पेन के फाउल के कारण पेनल्टी मिली थी।
मैच के 24वें मिनट में स्पेन के उसके 29 वर्षीय स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा ने 1-1 की बराबरी दिला दी। कोस्टा का यह दर्शनीय गोल देखने लायक था। लंबी दूरी से उन्होंने जो शॉट खेला वो 3 डिफेंडरों और गोलकीपर को से भी नहीं रूका।
रोनाल्डो ने अपना आक्रमक खेल जारी रखते हुए एक और गोल दागकर पुर्तगाल को 2-1 की बढ़त दिला दी। रोनाल्डो ने यह गोल मुकाबले के 44वें मिनट में गोंजालो गुएडेस से मिले पास पर लगाया था।
मौच के 88वें मिनट में फ्री किक पर गोल कर रोनाल्डो ने सबको बतला दिया की अखिर उन्हे क्यों महान खिलाड़ी कहा जाता है। स्पेन के गेरार्ड पिक की गलती से पुर्तगाल को फ्री किक मिली, जिसे रोनाल्डो ने गोल में बदलकर यह अहम मुकाबला ड्रॉ कराया।
इससे पहले दूसरे हाफ के शुरुआत में ही स्पेनिश टीम ने एक के बाद एक दो गोल दागकर पुर्तगाल को दबाव में ला दिया था । 55वें मिनट में डिएगो कोस्टा ने की धूम सुनाई दी तो वहीं 3 मिनट बाद ही नाचो ने जबदस्त किक लगाकर स्पेन को 3-2 के मुकाबले बढ़त दिला दी। ।