फुटबॉल के सबसे बड़े महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप-2018 (21वां संस्करण) का आयोजन गुरूवार रात 8 बजे हुआ। ये रंगारंग आगाज 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुज्निकी स्टेडियम में हुआ। फीफा वर्ल्ड कप के समारोह की शुरूआत आधिकारिक गाने ‘लिव इट अप’ से हुई।
The Luzhniki Stadium 😍
Just 50 days until the #WorldCup kicks off at this amazing stadium 🙌 pic.twitter.com/oY3nKUcJvm
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) April 25, 2018
ओपनिंग समारोह 30 मिनट तक चला। इस 21वें विश्व कप के मैच 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक चलेंगे, जिसमें 32 टींमें विश्व कप का सरताज बनने के लिए आपस में टकराएंगी। फुटबाल खेल जगत का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट हैं, जिसके चलते पूरे विश्व की निगाहे इस खेल पर लगी हुई है।
इस उद्धाटन समारोह में ब्रिटेन के रॉक म्यूजिक स्टार रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति दी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फाफा प्रमुख जियानी इनफांतिनो ने टूर्नामेंट की शुरूआत की औपचारिक घोषणा की।