फीफा वर्ल्ड कप-2018 की शुरूआत हो चुकी है और इस महाकुंभ का पहला मुकाबला रूस और साऊदी अरब के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से करारी शिकस्त दे दी। वहीं मैच के हीरो रहे डेनिस चेरिशेव ने 2 दाल दागे और मेजबान टीम के यूरी गाजिंस्की ने मौजूदा वर्ल्ड कप का पहला गोल दागा।
The 2018 FIFA #WorldCup is currently averaging five goals per game!
The perfect start for @TeamRussia!#RUSKSA #RUS #KSA pic.twitter.com/jPPUiycsJD
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 14, 2018
रूस ने पहले हाफ में 2 और दूसरे हाफ में 3 गोल दागे। साथ ही ग्रुप-ए में रूस ने 3 अंक अपनी झोली में डाले।
Swiftly followed by the first goal of the FIFA #WorldCup!#RUS have the lead, through Iury Gavinsky! #RUSKSA pic.twitter.com/biMV4JQmLU
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 14, 2018
12 साल में पहली बार सऊदी अरब की टीम फीफा वर्ल्ड कप खेल रही है। इस टीम ने आखिरी बार 1994 में वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी।