भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
UPDATE:
1 इनिंग और 262 रनों से मात
अफगानिस्तान की टीम हुई ऑल आउट, भारत ने जीता टेस्ट मैच
अफगानिस्तान का भारत ने गिराया 9वां विकेट
भारत ने दिया 8वां झटका
अब भारत जीत से महज 3 विकेट दूर है
अफगानिस्तान का गिरा सातवां विकेट
अफगानिस्तान को लगा छठा झटका
अफगानिस्तान को पांचवां झटका
भारत ने दिया अफगानिस्ता को चौथा झटका, अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई
उमेश यादव ने दिया अफागानिस्तान को तीसरा झटका, अब तक तीनों विकेट उमेश ने ही लिए हैं
अफगानिस्तान का गिरा दूसरा विकेट, जावेद अहमदी आउट
अफगानिस्तान की खराब शुरूआत, शहजाद के रुप में गिरा पहला विकेट
अफगानिस्तान की दूसरी पारी का हुआ आगाज, शहजाद और अहमदी क्रीज पर
अफगानिस्तान को फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा क्योंकि भारत ने फॉलोऑन देने का फैसला किया है
अफगानिस्तान की 109 रनों पर टीम हुई ऑल आउट, भारत को 365 रनों की बढ़त
अफगानिस्तान के 100 रन पूरे, 105/9
अश्विन अब तक झटक चुके हैं 4 विकेट
अफगानिस्तान का नौवा विकेट गिरा, अश्विन ने नबी को दिखाया पवेलियन का रास्ता
अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा, अहमदजई लौटे पवेलियन
अफगानिस्तान को राशिद खान के रूप में लगा सातवां झटका
भारत ने झटका दूसरा विकेट, जावेद अहमदी लौटे पवेलियन
भारत को मिली पहली सफलता, शहजाद को हार्दिक ने किया रन आउट
अफगानिस्तान ने की अपनी पारी की शुरूआत, मोहम्मद शहजाद और जावेद अहमदी क्रीज पर
भारत की पहली पारी हुई ऑल आउट, बनाए 474 रन
भारत को लगा 9वां झटका, पांड्या 71 रन बनाकर आउट
जड़ेजा के रूप में भारत को लगा 8वां झटका
पांड्या ने जड़ा अर्धशतक
भारत को लगा सातवां झटका, अश्विन 18 रन पर आउट
83 ओवर के बाद भारत का स्कोर 361/6
अश्विन और हार्दिक क्रीज पर मौजूद
दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू
Only Test. 79.3: Y Ahmadzai to H Pandya (15), 4 runs, 354/6 https://t.co/RSfCL2Ifty #IndvAfg @Paytm
— BCCI (@BCCI) June 15, 2018
शुरुआती दो सेशन भारत और तीसरा सेशन अफगानिस्तान के नाम रहा, भारत ने पहले दिन बनाए थे 347/6 रन