You are here
Home > slider > मथुरा- रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित

मथुरा- रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित

Share This:

मथुरा। छाता तहसील का एख लेखपाल किसान से नकल उपलब्ध कराने के 100 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो किसान के साथ आए दूसरे किसान ने बनाई। जिसके बाद इसे वायरल कर दिया। घटना का जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आते ही एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर जांच तहसीलदार को सौंप दी है।

तहसील के गांव जटवारी के लेखपाल रामबाबू तहसील में ही रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। लेखपाल का रिश्वत लेते हुए का वीडियो गांव जटवारी के युवा किसान सतीश पहलवान ने बनाकर वायरल कर दिया। 40 सेकेंड के इस वीडियो में किसान लेखपाल के सामने बैठे बात करते हुए जेब से रुपये निकालकर लेखपाल को देते हुए दिख रहा है। लेखपाल 100 की नोट को लेकर अपनी जेब में रख रहा है। इस दौरान वहां एक अन्य व्यक्ति भी बैठा नजर आ रहा है। एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने तत्काल प्रभाव से आरोपी लेखपाल रामबाबू को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच तहसीलदार छाता को सौंपी है। एसडीएम ने बताया कि वीडियो में लेखपाल लेनदेन करते हुए दिख रहा है। लेखपाल को निलंबित कर जांच तहसीलदार को दी गई है।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top