कोझिकोड। केरल में कोझिकोड के कुट्टिआदी के निकट पूझिथोडू कडानद्रापुझा नदी में अचानक आयी बाढ़ में बहे छह लोगों में से तीन के शव को आज बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे है। बातचीत में लोंगो ने बताया कि कल रात नदी में अचानक आयी बाढ़ में छह लोग बह गये थे जिसमें से तीन लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
#WATCH: Massive flooding in Kozikhode’s Kattippara following incessant rain. #Kerala pic.twitter.com/fK1wTjvBnW
— ANI (@ANI) June 14, 2018
उन्होंने कहा कि जिन तीन शवों को निकाला गया हैं, उसमें से दो की पहचान कुन्नुम्माल शिने सासी (22) और पराक्कल रीजिश (22) के रूप में हुई है जबकि एक शव की पहचान अभी नहीं हुई है। बाढ़ में लापता हुये कुट्टिक्कुन्नाउम्माल विपिन दास (21), पारायुल्लापारामबाथ विष्णु (20) और कट्टोदि अस्वांथ (21) की तालाश जारी है। उन्होंने कहा कल शाम नदी में 9 दोस्त नहाने गए थे लेकिन अचानक आयी बाढ़ में वे बह गये जिसमें से तीन सुरक्षित रूप से तैरकर बाहर आ गये।
#Kerala: Severe water-logging in parts of Kozhikode following heavy rainfall in the city pic.twitter.com/lG7neZnf4T
— ANI (@ANI) June 14, 2018