फीफा वर्ल्ड कप 2018 आज से रूस में शुरू होने जा रहा है। 21वें विश्व कप का आयोजन 14 जून से लेकर 15 जुलाई तक होगा जिसमें 32 टींमें विश्व कप का सरताज बनने के लिए हिस्सा लेंगी। फुटबाल खेल जगत का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट हैं, जिसके चलते पूरे विश्व की निगाहे इस पर होंगी।
भव्य होगी ओपनिंग सेरेमनी
रूस को पहली बार विश्व कप की मेजबानी मिली है इसलिए वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। उद्घाटन मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसकी कमान इंग्लैंड के मशहूर पॉप आइकॉन रॉबी विलियम्स संभालेंगे। उनकी इस परफॉर्मेंस में 500 डांसर्स, जिमनास्ट और ट्रैम्पोलिनिस्ट परफॉर्म करेंगे। जिसके बाद मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच पहला मैच खेला जाएगा।
कहां खेले जाने है मैच
रूस के अलग-अलग शहरों के कुल 12 स्टेडियम में मैच खेले जाने हैं। विश्व कप में कुल मिलाकर 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 8 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। विश्व कप के मुकाबले मॉस्को (2 स्टेडियम), सेंट पीटर्सबर्ग, सोची, समारा, कज़ान, रोस्तोव-ऑन-डॉन, वोल्गोग्राद, निझनी नोवगोरोड, सारन्स्क, येकाटेरीनबर्ग और कालिनिनग्राद में होंगे।
यहां देखे LIVE मैच
फुटबॉल मैचों का लाइव प्रसारण Sony TEN 2 और Sony TEN 3 चैनल पर देख सकते हैं। SONY LIV के ऐप और वेबसाइट पर जाकर भी वर्ल्ड के मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कई दिग्गजों खिलाईयों की साख दांव पर लगी है। विश्व फुटबाल के तीन महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर पर सभी की नजरें टीकी होंगी। ऐसा माना जा रहा है की मेसी और रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है।
मेसी अर्जेटीना के कप्तान हैं और तीन बार विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन एक भी बार अपनी टीम को खिताब नहीं जीता पाए। पिछले साल ब्राजील में खेले गए विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने अर्जेटीना को ही मात देकर खिताब जीता था। रोनाल्डो का हाल भी लगभग मेसी जैसा ही है। रोनाल्डो इस बार कोशिश करेंगे की पुर्तगाल को विश्व विजेता बनाया जाए। वहीं ब्राजील अपने स्टार प्लेयर नेमार पर नजरें गढाए बैठा है।
इस बार इनाम भी मिलेगा ज्यादा
फीफा वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली टीम को इस बार 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी मिलेगी। इस बार की इनामी राशि 79 करोड़ डॉलर यानी 53 अरब रुपये है, जो पिछली बार की तुलना में 40 फीसदी अधिक है। इस बार विश्व चैंपियन को तीन करोड़ 80 लाख डॉलर करीब 225 करोड़ रुपये, मिलेंगे जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक हैं।
इस बार खिताब के प्रबल दावेदार
इस बार खिताब की प्रबल दावेदारों में स्पेन, ब्राजील, मौजूदा विजेता जर्मनी, फ्रांस, अर्जेटीना के नाम शामिल हैं। वहीं चार बार की विजेता इटली 2018 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। आपको बता दे की ब्राजील ने सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। वह 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 में खिताब जीत चुका है। जर्मनी और इटली ने चार-चार बार विश्व कप अपने नाम किया है। उरुग्वे और अर्जेटीना की टीमें दो-दो बार खिताब जीत चुकी हैं। इंग्लैंड, फ्रांस, स्पेन के नाम एक-एक विश्व कप जीत है।
होगा नई तकनीक का इस्तेमाल
इस टूर्नामेंट में पहली बार वीडियो असिस्टेंट रेफरी यानी VAR का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी मैच चिप लगी ‘टेलस्टार-18’ बॉल से खेले जाएंगे। इस बॉल में NFC चिप लगी है। इस चिप के जरिए गेंद को स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर खेल से जुड़े कई अहम स्टैट हासिल किए जा सकते हैं। ‘टेलस्टार-18’ का प्रोडक्शन पाकिस्तान के सियालकोट की कंपनी फॉरवर्ड स्पोर्ट्स ने किया है। ये कंपनी बॉल्स बनाने के लिए दुनियाभर में जानी जाती है।