You are here
Home > slider > INDvsAFG LIVE: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 347/6 

INDvsAFG LIVE: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बनाए 347/6 

Share This:

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

कागजों पर भले ही यह एक तरफा मुकाबला नजर आ रहा हो, लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहा अफगानिस्तान जब इस टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे पूरी दुनिया की निगाहे बस इसी मैच पर टीकी होंगी।

LIVE  स्कोर बोर्ड:

पहले दिन का खेल खत्म, भारत -347/6

52 ओवर के बाद भारत 284/3

भारत को लगा तीसरा झटका, राहुल अर्धशतक लगाकर आउट 

बारिश के बाद खेल फिर शुरू

खेल रूकने तक 48.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264/1

45.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 248 एक विकेट के नुकसान पर, बारिश के कारण रूका खेल

37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200 के पार, 40 ओवर में बनाए भारत ने 216 रन, 1 विकेट के नुकसान पर

भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन 107 रन बनाकर हुए आउट, अहमदजई ने अफगानिस्तान को दिलाई सफलता

लंच के बाद फिर शुरू हुआ खेल, 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166 रन

लंच तक भारत का स्कोर 158 रन, शिखर धवन 104 रन और मुरलि विजय 41 रन पर खेल रहे है।

25 वें ओपर में  शिखर धवन ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।

भारत ने किए 100 रन पूरे, 20 ओवर के अंत में भारत का स्कोर 109 रन

12 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के भारत ने बनाए 54 रन। शिखर धवन ने बनाए 31 तो वहीं मुरली विजय ने 13 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद।

टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बना अफगानिस्तान

अफगानिस्तान अपने डेब्यू टेस्ट मैच का आगाज जीत से करना चाहेगा। इस ऐतिहासिक मैच में राशिद खान, मुजीब जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी पर सबकी नजर रहेगी।

वहीं इससे पहले आज सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Top