आजकल मुरैना से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस आरक्षी को राहागीर बीच सड़क पर पीट रहे है। पुलिस आरक्षी बचाव की गुहार करता रहा लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी। जैसे-तैसे मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया।
जी हां, यह वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है। जिसमें यूपी के पुलिस आरक्षी को राहागीर बीच सड़क पर पीट रहे है। अब आप सोचेंगे राहगीरों ने पुलिस वाले की पिटाई क्यों की। दरअसल चार दिन पहले मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पुराने आरटीओ बैरियल एनएच3 पर एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और वहां वाहनों की कतार लग गई तभी वहां अपनी प्राइवेट गाडी से उतरकर खड़े यूपी के झाँसी के पुलिस आरक्षी की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई । इसी बीच रहवासियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि इस पुलिस वाले की गाडी से एक्सीडेंट हुआ है,जिससे निवि गांव के युवक की मौत हो गई।यह सुनकर वहां खड़ी भीड़ ने यूपी पुलिस के सिपाही को पीटना शुरू कर दिया। वहीं,पुलिस आरक्षी अपने बचाव की गुहार करने लगा,तभी मौके पर पहुँची सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुलिस आरक्षी को बचाकर थाने ले आई। पुलिस आरक्षी ने उसके साथ हुई मारपीट के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने से मना करते हुए वहां से निकल गया ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा