अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है, साथ ही यूपी के पूर्व सीएम भी। जब अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बंगला खाली किया था तो उसमें काफी तोड़फोड़ हुई मिली। वहीं आरोप यहा तक लगे की अखिलेश सरकारी बंगले में लगी नल की टोटी तक उखाड़ कर ले गए। इन्ही आरोंपों का जब आज अखिलेश जवाब देने मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा सरकार बताए की कितनी टोटी हम उखाड़ कर ले गए है। हम सभी टोटीया गिनती में देने के लिए तैयार हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश ने कहा कि बंगले में वुडेन फ्लोरिंग के साथ ही तमाम चीजें अभी भी जस की तस हैं। एक टूटे हुए कोने की तस्वीर इस तरह से खींची गई कि लगे कि पूरा बंगला ही खराब कर दिया गया। अखिलेश ने कहा कि लोग प्यार में अंधे होते होंगे पर जलन और नफरत में अंधे होते हैं ये मैंने देखा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर स्टेडियम था तो मेरा था, स्टील स्ट्रक्चर इसलिए था क्योंकि कल हटाना हो तो उसे हटा सकूँ सरकार के लोगों ने ऐसी फोटो ली, ताकि हमें बदनाम किया जाए। दूसरे कोने से यह फोटो ली जाती तो शानदार बिल्डिंग दिखाई देती। अखिलेश यादव ने कहा कि बंगले में तोड़फोड़ नहीं हुई है। योगी सरकार के उपचुनावों में हार से बौखला गई है।