You are here
Home > राज्य > भक्तों ने हरिद्वार में धूम-धाम से निकाली भगवन शिव की बारात

भक्तों ने हरिद्वार में धूम-धाम से निकाली भगवन शिव की बारात

Share This:

 

शिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार में भगवान् ओघड़ कि बारात निकाली गई। लम्बे लम्बे केश नंदी की सवारी और साथ में भूतो कि टोली के नज़ारे ने सब का मन मोह लिया। भगवान् शिव कि बारात को देखने के लिए पूरा शहर तो उमड़ा ही है साथ ही आसपास के शहरो के लोग भी ये नजारा देखने के लिए आये हुए है बारात में हर देवी देवता भी मौजूद है मान्यता है कि हरिद्वार में शिव कि ससुराल है और आज भगवान का शक्ति से मिलन हुआ था उसी प्रथा को यहाँ के लोग आज भी मानते है गऊ घाट हरिद्वार से शाम के समय शुरू होने वाली भगवान शिव की बारात पूरे शहर में घूमती हुई शाम के समय हरकी पैड़ी स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर समाप्त होती है इस दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण बाराती बनते हैं इस बरात का शहर में जगह जगह जमकर स्वागत किया जाता है इस मौके पर हरिद्वार पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये है की शिव बारात में आने वाले किसी भी भक्त को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Top