जयनगर विधानसभा सीट पर 11 जून को मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना आज की गई, जिसके बाद कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और 16 राउंड तक चली काउंटिग में कांग्रेस के खाते में 54457 वोट और बीजेपी को 51568 वोट मिले, जिसके बाद कांग्रेस की जीत तय हो गई।
इससे पहले इस सीट पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी के नेता बीएन विजय कुमार का निधन होने की वजह से मतदान स्थगित कर दिया गया था। वहीं जयनगर सीट पर कुल 19 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था, जिसमें कांग्रेस ने जीत का झंडा लहराया है।
बीजेपी की तरफ से बीएन विजय कुमार के निधन के बाद उनके भाई बी.एन. प्रहलाद मैदान मैं थे, वहीं कांग्रेस की तरफ से सिद्धारमैया सरकार में गृह मंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी उम्मीदवार थी, जो अब जीत गई है।