पाकिस्तान की नापाक हरकत अब भी जारी हैं। आज सुबह फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया जिसमें बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने आज सांबा के चंबलीयल क्षेत्र में युद्धविराम का उल्लंघन जिसमें एक सहायक कमांडेंट, एक सब-इंस्पेक्टर और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो सैनिकों ने अपनी जान गवा दी।
One Assistant Commandant, one Sub-Inspector and two soldiers of Border Security Force (BSF) today lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Chambliyal sector of Samba. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/5NTSBWKzDV
— ANI (@ANI) June 13, 2018
वहीं इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए, सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नें आंतकियों ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सुरक्षाबलों को हमला किया तो वहीं अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला कर उसे अपना निशाना बनाया।
#WATCH Terrorists hurled a grenade on a Beacon camp at Verinag in Anantnag yesterday. (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/mO37T96ypL
— ANI (@ANI) June 12, 2018
पुलवामा में दो पुलिसकर्मी शहीद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर फायरिंग की। पुलिसर्किमयों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिस दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आतंकी भागते समय शहीद पुलिसकर्मियों की दो एसाल्ट राइफलें भी अपने साथ ले गए।
अनंतनाग में 11 जख्मी
वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 10 सीआरपीएफ कर्मियों समेत 11 लोग जख्मी हो गए। हमले के बाद आतंकी भाग निकले। लेकिन उनके समर्थक हिंसक तत्वों ने विस्फोट के बाद घेराबंदी कर रहे जवानों को रोकने के लिए उन पर कथित तौर पर पथराव भी किया। बताया गया कि शब-ए-कदर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सीआरपीएफ कर्मियों का एक दल जब अपनी डयूटी से हट रहा था तो उसी दौरान वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपे किसी आतंकी ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट में 11 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।