You are here
Home > breaking news > पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, चार जवान शहीद

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, चार जवान शहीद

Share This:

पाकिस्तान की नापाक हरकत अब भी जारी हैं। आज सुबह फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया जिसमें बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने आज सांबा के चंबलीयल क्षेत्र में युद्धविराम का उल्लंघन जिसमें एक सहायक कमांडेंट, एक सब-इंस्पेक्टर और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो सैनिकों ने अपनी जान गवा दी।

वहीं इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए, सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नें आंतकियों ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के सुरक्षाबलों को हमला किया तो वहीं अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला कर उसे अपना निशाना बनाया।

पुलवामा में दो पुलिसकर्मी शहीद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिला अदालत परिसर में पुलिस पिकेट पर फायरिंग की। पुलिसर्किमयों द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिस दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आतंकी भागते समय शहीद पुलिसकर्मियों की दो एसाल्ट राइफलें भी अपने साथ ले गए।

अनंतनाग में 11 जख्मी

वहीं दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में 10 सीआरपीएफ कर्मियों समेत 11 लोग जख्मी हो गए। हमले के बाद आतंकी भाग निकले। लेकिन उनके समर्थक हिंसक तत्वों ने विस्फोट के बाद घेराबंदी कर रहे जवानों को रोकने के लिए उन पर कथित तौर पर पथराव भी किया।  बताया गया कि शब-ए-कदर के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात सीआरपीएफ कर्मियों का एक दल जब अपनी डयूटी से हट रहा था तो उसी दौरान वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में छिपे किसी आतंकी ने ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट में 11 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।

Leave a Reply

Top