आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, पटना के दानापुर इलाके में करीब तीन एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल को ईडी ने मंगलवार को सील कर दिया है। ईडी ने लालू के इस मॉल को कोर्ट के आदेश के बाद सील किया है आपको बता दें कि 750 करोड़ की लागत से यह मॉल बन रहा है।
मॉल की जमीन लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी और मेरीडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड के नाम पर है। लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी के मालिक, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव हैं। वहीं राजद के विधायक अबु दुजाना मेरीडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड कंपनी मालिक है। ईडी कि यह कार्यवाही पीएमएलए की धारा -8 के तहत की गई है।
Patna: Enforcement Directorate has seized an under construction mall which was being built by Lalu Yadav’s family. #Bihar pic.twitter.com/4yu5pqjzFH
— ANI (@ANI) June 12, 2018
आपको बता दे की बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि मॉल का निर्माण स्टेट इन्वायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी की अनुमति के बिना शुरू किया गया। सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहते पद का दुरुपयोग किया साथ ही बिना पर्यावरण मंजूरी लिए मॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। वहीं इससे पहले आईआरसीटीसी घोटाले के केस में लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगा कि उन्होंने रेलमंत्री रहने के दौरान रांची और पुरी में रेलवे की जमीन कोचर बंधुओं को दी थी। ईडी से पहले आईटी डिपार्टमेंट ने भी इस मॉल पर कार्रवाई की थी।