You are here
Home > slider > किम से मुलाकात के बाद ट्रंप ने दिया ये बयान

किम से मुलाकात के बाद ट्रंप ने दिया ये बयान

Share This:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा किम जोंग को अपने देश के लिए एक बेहतर भविष्य का अंत करने का मौका मिला है। कोई भी युद्ध कर सकता है, लेकिन केवल सबसे साहसी ही शांति बना सकता है। वहीं मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा यह एक महान दिन है और दुनिया के इतिहास में सबसे महान क्षणों में से एक है।

हमने आज एक बहुत ही व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए और मुझे लगता है कि जब वो (किम जोंग) उत्तरी कोरिया जाएंगे तो वो जल्द ही ये प्रक्रिया शुरू करेंगे। वहीं ट्रंप ने ये भी कहा कि मैं उचित समय पर किम जोंग को अमेरीका आने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं और उन्होंने इसे स्वीकार किया है।

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कल ही कहा था कि अमेरिका पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर कोरिया को ‘‘विशिष्ट’’ सुरक्षा गारंटियों की पेशकश करने के लिए तैयार है जो ‘‘ मौलिक तौर पर पहले से भिन्न होंगे। पोम्पियो ने कहा कि हम ऐसे कदम उठाएंगे जिससे उन्हें यह इत्मीनान हो सके कि परमाणु निरस्त्रीकरण कुछ ऐसा नहीं है जिससे उन्हें कोई नुकसान हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य हासिल होने तक उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगे रहेंगे।

Leave a Reply

Top