You are here
Home > अन्य > दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा से प्रस्ताव पास

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए विधानसभा से प्रस्ताव पास

Share This:

दिल्ली में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है।  दिल्ली विधानसभा ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं, जिसमें दिल्ली को एक पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की बात कही गयी है।

दिल्ली विधानसभा का एक दिन के लिए आज विशेष सत्र बुलाया गया था। मकसद था दिल्ली को एक पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाए। विधानसभा से प्रस्ताव पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र सरकार अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो हम आपके लिए हर प्रचार करेंगे। आगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो दिल्ली की जनत आपके खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन करेगी।


आपको बता दे की इससे पहले आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर आयी थी की 2019 के चुनाव से पहले पूरी दिल्ली में एक बड़े पैमाने पर पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा ना दिए जाने पर आंदोलन करेगी, जिसका नारा होगा, एलजी हटाओं दिल्ली बचाओं।
वहीं इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा की दिल्ली के सीएम बहाना न बनाए, दिल्ली की जनता के किए काम करे।

Leave a Reply

Top