नॉएडा में डंपिंग के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है।आप को बता दें की नॉएडा के सेक्टर-123 में प्राधिकरण के द्वारा बनाये जा रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आज भी सेकड़ो लोगो ने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करना शुरु दिया।लोगों ने विरोध करते हुए मांग की है की डंपिंग ग्राउंड को सेक्टर 151 में शिफ्ट होना चाहिए।वहीं 4 जून को विरोध कर रहे 50 लोगो को नॉएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमे 26 लोगो को जेल भेज दिया गया है।जिसके बाद से लगातार डंपिंग ग्राउंड के विरोध में तमाम संघठन सड़क पर उतर कर विरोध जाहिर कर चुके हैं।वहीं आज भी लोगो ने धरना प्रदर्शन करके डंपिंग ग्रांउड का विरोध जताया।
डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विधिसम्मत रूप से सेक्टर 123 में डंपिंग ग्राउंड बनाने के संबंध में देखें एनजीटी का आदेश
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए,उन्हें जानकारी दी है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में सेक्टर 123 डंपिंग ग्राउंड बनाने की व्यवस्था विधिसम्मत रूप से की जा रही है और सेक्टर 54 में एनजीटी के द्वारा कूड़ा डालने के लिए मना किया गया है।
इस संबंध में एनजीटी का आदेश DM वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है।अतः समस्त आम नागरिक एनजीटी के आदेश का पालन करें और कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले।जो विधिसम्मत है उसी के अनुरूप समस्त जनमानस के द्वारा अपना पक्ष रखा जाए।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए नोएडा से हरीश तोमर की रिपोर्ट