You are here
Home > slider > मोदी ने चीन में मिलाया पाकिस्तान से हाथ

मोदी ने चीन में मिलाया पाकिस्तान से हाथ

Share This:

क्विंगदाओ (एएनआइ)। सीमा पर चल रही अशांति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन से हाथ मिलाया है। चीन के चिंगदाओ में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से दोनों नेताओं के हाथ मिलाने की तस्वीरें सामने आयी हैं।

इस दौरान पीएम मोदी पाकिस्तान के राष्ट्रपति से कुछ बात करते भी नजर आए। हालांकि चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ चलते-चलते उनके बीच क्या बात हुई, ये तो नहीं पता चला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति हमेशा से पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर हराने की रही है। नरेंद्र मोदी चाहते तो पाकिस्तान के राष्ट्रपति को नजरअदांज कर सकते थे, लेकिन मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच का सम्मान करते हुए उन्होंने खुद आगे बढ़कर पाकिस्तान के राष्ट्रपति से हाथ मिलाया। बता दें कि इस बार भारत और पाकिस्तान दोनों ही सदस्य देश के रूप में शंघाई सहयोग संगठन में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Top