You are here
Home > breaking news > जेईई एडवांस के नतीजे घोषित, प्रणव गोयल ने किया टॉप

जेईई एडवांस के नतीजे घोषित, प्रणव गोयल ने किया टॉप

Share This:

आईआईटी में दाखिले लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार परीक्षा में 155158 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 18138 उम्मीदवार पास हुए हैं।

परीक्षा में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने 360 में 337 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर कोटा के साहिल जैन और तीसरे स्थान पर दिल्ली के कलश गुप्ता रहे है। दिव्यांग कैटेगरी में पटियाला के मनन गोयल ने पहले स्थान पर कब्जा किया है

ऐसे देखें रिजल्ट
अपने नतीजे देखने के लिए jeeadv.ac.in पर जाएं या फिर  results.jeeadv.ac.in  वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस आदि की जानकारी देकर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

15 से शुरू होगी काउंसलिंग

15 जून से देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिन अभ्यर्थियों ने आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट दिया है वो 18 जून के बाद अपना कॉलेज चुन सकेंगे। पूरे देश भर में छात्रों को सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहले अलॉटमेंट की घोषणा 27 जून को करेगी।

20 मई को हुई थी परिक्षा

बता दें परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया गया था और परीक्षा की आंसर की मई के आखिरी में जारी कर दी गई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को पहले जेईई मेंस और उसके बाद जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेना होता है। मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही एडवांस में भाग लेते हैं। उसके बाद रैंक के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Top