You are here
Home > slider > सरकार के सारे दावे फेल, किसानों को इंतजाम के नाम पर मिला अपमान

सरकार के सारे दावे फेल, किसानों को इंतजाम के नाम पर मिला अपमान

Share This:

अधिकारियों की भारी लापरवाही के चलते किसानों से खरीद कर खुले आसमान के नीचे रखा गया लाखों रूपयों का गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया।अन्न की यह दुर्दशा देखकर किसानों का कलेजा फटा जा रहा है।स्थानीय क्रय अधिकारी ने कहा कि मैंने कई बार पत्र लिखकर और मौखिक रूप से उपर के अधिकारियों को बता दिया था कि गेहूं रखने का स्थान पर्याप्त मात्रा में नही है कोई इंतजाम किया जाए लेकिन कोई व्यवस्था नही की गई,जिसके कारण बारिश से गेहूं भीग गए।

बदलापुर ब्लाक के साधन सहकारी समिति मुहम्मदपुर गुलरा में गेहूं क्रय केन्द्र पर किसानों से खरीद कर 1500 बोरी गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा गया था।लेकिन हाल ही में हुई झमाझम बारिश से पूरे गेहूं जलमग्न हो गए।हलांकि यह गेहूं अब पूरी तरह से सरकार के है लेकिन किसानों द्वारा खून पसीने से सीचकर पैदा किए गए गेहूं की यह हलात देखकर किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

 

हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top