You are here
Home > slider > गुरुग्राम: पुलिस ने किया स्नैचिंग गैंग टूंडा का सफाया

गुरुग्राम: पुलिस ने किया स्नैचिंग गैंग टूंडा का सफाया

Share This:

साइबर सिटी समेत पूरे एनसीआर में छीना-झपटी कर आतंक मचाने वाली पूरी टूंडा गैंग का पुलिस ने सफाया कर दिया।पूरी गैंग को पुलिस ने जेल की सलाखों में डाल दिया है।पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार  किया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 25 स्मार्टफोन और पांच मोटरसाइकिलें बरामद की है।

दरअसल गुरुग्राम शहर में पिछले कई दिनों से छीनाझपटी की वारदातें बढ़ रही थी।जिस को काबू करने के लिए पुलिस की एन्टी स्नैचिंग टीम ने विशेष अभियान के तहत पूरी की पूरी टुंडा गैंग को गिरफ्तार कर लिया।एसीपी शमशेर सिंह के मुताबिक यह शातिर गैंग केवल उन्हीं लोगों को निशाना बनाता था जो समार्टफोन इस्तेमाल करते थे।ये सभी अलग—अलग इलाकों के रहने वाले हैं।

जब इनका कोई सदस्य स्नैचिंग करता था तो दो लोग उसे कवर देते थे।एसीपी शमशेर सिंह के मुताबिक इन सभी की उम्र 25 साल के काम है।दरअसल यह लोग अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए छीनाझपटी किया करते थे।

पांच आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा क्योंकि पुलिस को और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।पुलिस के मुताबिक यह गैंग कई हिस्सों में सक्रिय थी।यह छीना झपटी के लिए मोटर साईकिल का इस्तेमाल करते थे।जहां भी इन्हें शिकार दिखता वह झपट पड़ते थे।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top