You are here
Home > slider > गलती से भी पत्नी के डेबिट कार्ड को हाथ लगाया तो होगा भारी नुकसान

गलती से भी पत्नी के डेबिट कार्ड को हाथ लगाया तो होगा भारी नुकसान

Share This:

एक पत्नी ने अपने पति को अपना डेबिट कार्ड देकर रूपये निकालने के किए भेजा तो ATM मशीन से पैसे तो नही निकले मगर रसीद जरूर निकली। युवक ने बैंक से शियाकत की तो बैंक ने कहा की तुमने नियमों को तोड़ा है। नही समझे ना, आइये हम आपको बताते है क्या है पूरी हकीकत।

बैंक के अनुसार अगर आपका कार्ड आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति  इस्तेमाल करता है तो वह गैर-कानूनी है। बेंगलुरू से एक ऐसा ही केस सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को डेबिट कार्ड और पिन देकर ATM से 25,000 निकालने के लिए भेजा। पति  ने कार्ड स्वाइप किया तो, पैसे तो नही निकले लेकिन एक स्लिप जरूर निकली, जिसमे लिखा था कि पैसे खाते से कट चुके है मगर पति के हाथ कुछ नही लगा। पति-पत्नी ने इसकी शिकायत की तो  SBI ने इसे गैर-कानूनी करार करते हुए, दोनों की शिकायत को खारिज कर दिया।वहीं पति-पत्नी को इस नियम की वजह से 25,000 रुपये गंवाने पड़े।

Leave a Reply

Top