You are here
Home > slider > नौकरी से निकालना एचआर हेड को पड़ा महंगा,पूर्व कर्मचारी ने मारी गोली

नौकरी से निकालना एचआर हेड को पड़ा महंगा,पूर्व कर्मचारी ने मारी गोली

Share This:

एक कर्मचारी को नौकरी से निकालना मैनेजर को भारी पड़ा।दिन दहाड़े बिलासपुर तावडू रोड पर दो बाइक सवार युवकों ने मित्सुबा कंपनी के एचआर हेड को गोली मार दी।गोली एचआर हेड के गर्दन में लगी,गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।साइबर सिटी के औद्योगिक क्षेत्र आईएमटी में गोलीबारी से सनसनी फैल गई।

दरअसल, दिनेश शर्मा मित्सुबा नाम की कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत थे और बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही कंपनी में काम करने वाले जोगिंदर को दिनेश शर्मा ने नौकरी से निकाल दिया था।बुधवार को जोगिंदर के परिवार वालों ने धमकी दी थी कि या तो नौकरी पर वापस ले लो नहीं तो गोली मार दी जाएगी।बताया जाता है कि एचआर हेड दिनेश ने धमकी को हलके में ले लिया और रोजाना की तरह आफिस के निकल पड़े।गुरुवार सुबह जब दिनेश शर्मा अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे तो एक बाइक पर आए दो युवकों ने उनकी कार को रुकवाने की कोशिश की,लेकिन जब दिनेश ने कार नहीं रोकी तो बाइक सवारों ने चलती कार पर फायरिंग कर दी।गोली दिनेश की गर्दन में लग गई और वह घायल हो गए।

लोगों ने दिनेश को मानेसर के पास ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका इलाज चल रहा है पर दिनेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है।पुलिस ने पीडि़त के बयानों के आधार पर आरोपी पूर्व कर्मचारी जोगिंदर समेत लगभग दस लोगों के खिलाफ  बिलासपुर थाने में मामला दर्ज किया है।मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।मानेसर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top