जालौन में एक शख्स ने जंगल में ले जाकर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी, बाद में खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। इस घटना के बारे में जानकारी तब हुई जब ग्रामीण जंगल में लकड़ी काटने गये थे। दो लाशों को एक साथ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी गाँव की है। इस गाँव का रहने वाला राम सिंह पाल सोमवार को अपनी पत्नी अनीता को घर से यह कहकर गाँव के जंगल में ले गया कि घर बनाने के लिये घास काटकर लाना है। जंगल में ले जाकर रामसिंह ने कुल्हाड़ी से काटकर अनीता की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई। देर शाम को दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजने का प्रयास किया लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। जब सुबह गाँव के लोग जंगल गये तो उन्होंने राम सिंह और अनीता की लाश देखी तो सभी सन्न रह गये और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गाँव और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होने मामले की जांच शुरू कर दी। बाद में दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
इस मामले में जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि राम सिंह घास काटने को लेकर पत्नी अनीता को जंगल ले गया था जहां उसने ही कुल्हाड़ी से बार करके हत्या कर दी और फिर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। म्रतक के पास ही तमंचा मिला साथ ही एक जेब में कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं एसपी ने बताया कि 2006 में दोनों की शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण अनीता मायके रहने लगी थी और कोर्ट में मामला चल रहा था। मार्च माह में कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का आदेश दिया था लेकिन फिर से पारिवारिक तनाव चलता रहा जिसके बाद आज उसने इस वारदात को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि विवाद के कारण इस घटना को अनजाम दिया गया।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति