You are here
Home > slider > VIDEO: यूपी पुलिस ने दिया,पर्ची सिस्टम के नाम पर लोगो को लोलीपॉप

VIDEO: यूपी पुलिस ने दिया,पर्ची सिस्टम के नाम पर लोगो को लोलीपॉप

Share This:

यूपी की शामली पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है।एसपी शामली ने प्रत्येक थाने में पर्ची सिस्टम चलाया है।एसपी शामली का दावा है कि अब फरियादियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे लेकिन इस सिस्टम को अगर ध्यान से समझा जाए तो इसमें भी शिकायत कर्ता को हजार झनझटों से गुजरना पड़ेगा।हम अपको समझाते है इस सिस्टम की खामियां दरअसल ये पर्ची सिस्टम जनपद शामली के समस्त थानों में चलाया जाएगा।माना जा रहा है कि इससे अब फरियादियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने नही पड़ेंगे क्योंकि इनकी शिकायत के समाधान के लिए अब थानों में जन शिकायत अधिकारी का गठन किया गया है,जो फरियादियों की शिकायत पत्र पर फौरन कार्यवाही के आदेश देगा।

अब जरा समझिए पहले शिकायत अधिकारी फरियादी को पीली पर्ची देगा,अगर फरियादी की शिकायत पर 5 दिन के अंदर कार्यवाही नही होती तो उसके बाद फरियादी उस पर्ची को लेकर सीओ ऑफिस पहुंचेगा,जिसके बाद सीओ आफिस से ग्रीन पर्ची प्राप्त होगी जहाँ से फरियादी की शिकायत पर पाँच दिन का समय दिया जाएगा अगर दौबारा ग्रीन पर्ची पर भी कोई कार्यवाही नही होती तो वह 10 दिन बाद एसपी आफिस जाएगा,फिर कप्तान फरियादी को सफेद पर्ची देंगे और फरियादी के मामले की जाँच की जाएगी।

अब बताइए पुलिस की कार्यप्रणाली से हम सब वाकिफ है और इस सिस्टम से भी,बदलाव है तो केवल इतना की जैसे बच्चे को बहलाने के लिए उसे टोफी दे दी जाती है कुछ वैसे ही पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को पर्ची पकड़ा दी है।बरहाल उम्मिद है कि शायद पुलिस का यह फैसला कारगर साबित हो।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए शामली से अमित तरार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top