मुंबई में बारिश हुई तो लोगों ने राहत लेनी चाही, लेकिन ये राहत की बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर सामने आई। दरअसल, पिछले दो दिनों से मुंबई में प्री मानसून बारिश हो रही है। वहीं सोमवार शाम चंद घंटों की बारिश ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया। कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते कई गाड़ियां खराब हो गई। यही नहीं क्या ट्रेनें और क्या फ्लाइट्स सब पर बारिश का असर पड़ता हुआ दिखा।
हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं जब मुंबई पानी-पानी हुई हो। हर बार ही जब-जब मुंबई में बारिश होती है तब-तब यहां बीएमसी के तमाम दावों की पोल खुलती हुई नजर आती है। कई इलाकों में चंद घंटों की बारिश से लंबा जाम लग गया तो वहीं मालाबार हिल्स में ये पता ही नहीं चल पा रहा था कि सड़कें कहां है।
जहां इस बारिश ने वॉटर लॉगिंग और ट्रैफिक व्यवस्था की शक्ल बिगाड़ दी, तो वहीं तूफानी हवाओं ने भी पेड़ों को अपनी जगह से हिला दिया। अंधेरी में सबसे ज्यादा 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। खराब मौसम के चलते सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे पर ट्रेने 15 से 25 मिनट की देरी पर चली। बात फ्लाइट्स की करें तो उड़ान और टेक ऑफ में 45 मिनट की देरी देखने को मिली। वहीं बीएमसी हर हालात से निपटने के जितने भी दावे करती थी वो सब चंद घंटों की बारिश में पानी-पानी हो गए।