देशभर में किसान अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, वहीं इस बीच अब केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। केद्र सरकार ने किसानों की बकाया राशि 20 हजार करोड़ का भुगतान करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने चीनी पर लगने वाला निर्यात कर भी हटा दिया है। सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राहत की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार किसानों की बकाया राशि 20 हजार करोड़ का भुगतान करेगी।
साथ ही घोषणा में ये भी कहा गया कि गन्ने का 30 लाख टन का बफर स्टॉक बनाया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि बफर स्टॉक के जरिए चीनी की सप्लाई को कम किया जा सकेगा। गौरतलब, है कि बीजेपी को कैराना में मिली हार के पीछे गन्ना किसानों की नराजगी भी शामिल थी। ऐसे में सरकार उन नाराज गन्ना किसानों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।