जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर पैसा जमा करने पहुंचे एक आदमी से बैंक के अंदर उपस्थित एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए ₹16000 लेकर बैंक के अंदर से फरार हो गया। युवक को जैसे ही पैसे गायब होने कि जानकारी हुई तो उसने बैंक परिसर के बाहर निकलकर अपने मालिक और बैंक कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। चोरी होने की जानकारी मिलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी छानबीन करने में जुट गई।
बैंकों से आए दिन हो रही चोरी व लूट की घटनाओं के बावजूद भी बैंक प्रशासन सचेत नहीं हो रहा हैं, और ना ही जिला प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है। ताजा मामला जनपद जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा का है, जहां दिन दहाड़े एक चीटर से बैंक में पैसा जमा करने आये एक व्यक्ति बैंक से ₹16000 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस को और डायल 100 को दि गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गई। सीसीटीवी फुटेज और बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि बैंक में कोई भी गार्ड बैंक सुरक्षा के लिए वहां मौजूद नहीं था।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि बैंक से एक लड़का पैसे जमा करने के लिए आया था किसी ने उसके उसको रुमाल में लपेटकर कुछ कागज दिया और कहां पैसा रखा है इसे रखो मैं लौट के आ रहा हूं। इसको चिट करते हुए इसका पैसा लेकर चला गया इसके द्वारा पुलिस सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है जो भी संभव कार्रवाई होगी की जाएगी बैंक द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम सिक्योरिटी नहीं किया गया है। सुरक्षा गार्ड भी नहीं है कुछ देर पहले पुलिस द्वारा बैंक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया था आगे जांच पड़ताल की जा रही है
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे