जालौन में कोंच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस टीम ने सीबीआई का दरोगा बनकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से सीबीआई का फर्जी कार्ड,एक नकली पिस्टल के साथ तमंचा बरामद किया गया है|पकड़ा गया आरोपी इससे पहले भी दो मर्तवा फर्जी दरोगा बन ठगी के आरोप में जेल जा चुका है।
इस मामले की जानकारी देते हुये जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोंच कोतवाली में शिकायत की थी कि कई दिनों से एक युवक सीबीआई का अधिकारी बनकर ग्राम बिरगुवाँ बुजुर्ग में लोग को हड़का कर रुपये ठग रहा है।इस मामले पर कोंच पुलिस लगातार उस पर नजर रख रही थी।मुखबिर की सूचना पर कोंच पुलिस ने कोंच कोतवाली के ब्रजेश्वरी कालौनी में छापेमारी की।जहां से पुलिस ने खुद को सीबीआई का दरोगा बता रहे जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया।जिसके पास से पुलिस ने कई नकली चीजों के साथ एक गाड़ी भी बरामद की।पूछताछ में आरोपी ने कई लोगों से रुपये ठगने की बात कबूली है। पुलिस का मानना है कि ठगी के खेल में कई और लोग शामिल हो सकते हैं।यूं तो आरोपी हाईस्कूल फेल है परंतु शरीर में ठीक ठाक होने के साथ बातों में किसी को भी फंसा लेने में माहिर है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति की रिपोर्ट