जौनपुर ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 22 मई से चल रही ग्रामीण डाक कर्मियों का हड़ताल आज भी जारी रही। हड़ताल पर रहने के कारण डाक वितरण का काम ठप पड़ा हुआ है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जौनपुर में धरने पर बैठे डाक कर्मचारियों का कहना है कि जनवरी 2016 से कर्नल कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट लंबित हैं जिसको अभी तक लागू नहीं किया गया हैं। लगभग 29 महीने बीत जाने के बाद भी इस पर सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई हैं, जिस कारण हम लोगों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल रहा हैं। इसको लेकर हम लोग केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और आज भी लगभग 11 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं। 2 दिन से हम लोगों ने भूख हड़ताल कर दिया हैं जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगों को जल्द और हमारा हड़ताल समाप्त कराएं हम किसी भी कीमत पर हड़ताल नहीं करना चाहते हैं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे