You are here
Home > slider > जौनपुर प्रधान डाकघर से हुए 2.5 लाख चोरी

जौनपुर प्रधान डाकघर से हुए 2.5 लाख चोरी

Share This:

जौनपुर शहर कोतवाली इलाके के अलफस्टीनगंज स्थित प्रधान डाकघर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दफ्तर में बैठे बाबू द्वारा कार्य करते समय बाबू की दराज से किसी अज्ञात आदमी ने ढाई लाख रूपय पार कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी बाबू को हुई तो बाबू ने कार्यालय में शोर मचाना शुरू कर दिया कर्मचारी एकत्रित हुए और लोगों ने आपस में इसकी खोजबीन शुरु कर दिया, लेकिन तब तक वह आदमी आफिस से चंपत हो चुका था घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल सहित क्षेत्राधिकारी नगर में पहुंचकर मौका का निरक्षण किया।
घटना के संबंध में सहायक डाक अधीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में तैनात सहायक बाबू के दराज से लगभग ढाई लाख रूपय कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर फरार हो गया हैं। इसकी जानकारी हमको हुई है, इस संबंध में किस तरह से पैसा गायब हुआ यह बेहतर बाबू ही बता सकता हैं जिनके काउंटर से पैसा गायब हुआ है। डाक विभाग में कोई भी गार्ड नहीं तैनात हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
मालूम हो कि जौनपुर प्रधान डाकघर में  सेविंग काउंटर पर तैनात बाबू सत्य प्रकाश रोज की भांति आज भी अपने काउंटर में रुपये रखकर कामकाज निपटा रहे थे।  इसी दौरान पलक झपकते ही किसी ने उनके दराज में रखें ढाई लाख रूपय लेकर फरार हो गया। बाबू ने जानकारी होते ही ऑफिस में शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन तब तक उचक्का आंखों से ओझल हो चुका था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी नगर व अपर पुलिस अधीक्षक शहर में मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में छानबीन शुरू किया। साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र सिंह ने बताया कि डाक सहायक डाकघर में तैनात डाक सहायक द्वारा बताया जा रहा हैं कि सुबह 1 लाख  रुपए कैश निकाला था और कुछ ही घंटे बाद उनके द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें ढाई लाख रूपय कम है इसकी जांच की जा रही हैं। पुलिस द्वारा मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम लगा कर जांच की जा रही है अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे

Leave a Reply

Top