अंतराष्ट्रीय योग दिवस(2018) 1 जून से 21 जून तक चलने वाले योग शिविर जो आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गीतान्जली इंटरनेशनल स्कूल रेलवे रोड हापुड मे निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे लगभग 125 साधकों ने योग किया और हर रोज लोगो की संख्या बढ रही है।इस वर्ग में माताओ बहनो की संख्या, विधार्थियों की संख्या से कहीं अधिक अच्छी रही। वर्ग में बहुत सारी शिक्षिकाओं ने वर्ग के बाद अपनी शारीरिक समस्यों को लेकर योग सिखाने वाले योगाचार्य जी से भी शरीर में होने वाली समस्या के नीदान के सम्बन्ध में बात की और उन्होने बताया कि किस प्रकार योग के माध्यम से इन कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस वर्ग का आयोजन उ०प्र० योग एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है।आयोजन के प्रभारी प्रमुख शिक्षक डा यश पाराशर सहायक शिक्षक ने वर्ग मे कई रोगों से बचने लिए विशेष अभ्यास कराया साथ ही राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी प्रवीन पाठक के प्रशिक्षण मे यह वर्ग चल रहा है, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हापुड कि सभी सामाजिक संस्थानों ने इस शिविर मे भाग लेने के लिए आवाहन किया है। जिसमें नगर पालिका हापुड,विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद्,क्रीड़ा भारती, संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति के साथ साथ लोगों ने योगाभ्यास का आनन्द लिया। आयोजन मंडल से उपस्थित,सुधीर अग्रवाल जी के सहयोग द्वारा शिविर का आगाज भव्य रूप ले रहा है।