You are here
Home > slider > सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मचारियों के बीच हाथापाई

सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मचारियों के बीच हाथापाई

Share This:

31 मई, गुरूवार को सुबह द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ और डीएमआरसी के स्टाफ के बीच जमकर झगड़ा हुआ। उनके झगड़े के चक्कर में रात को आम लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।मेट्रो के नाराज कर्मचारियों ने काम रोक दिया था और ककरौला डिपो के पास वे मेट्रो ट्रैक पर उतरकर धरने पर बैठ गए। इन सबके बीच मेट्रो का ऑपरेशन रोकना पड़ा जबकि ट्रेनों के अंदर घोषणा की गई कि तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है।

क्या था पूरा मामला?

मेट्रो स्टेशन पर एक प्राइवेट गार्ड ने अवैध पार्किंग में खड़ी सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश की बाइक के टायर की हवा निकाल दी।जय प्रकाश ने पूछा तो गार्ड ने स्टेशन मैनेजर शंभू गुप्ता का नाम लिया कि उनके कहने पर ऐसा किया।जय प्रकाश बुरी तरह इस बात से भड़क गए और एक एसआई और दो कॉन्स्टेबलों के साथ स्टेशन मैनेजर के कमरे में पहुंचकर बहस करने लगे।पुलिस ने बताया कि जय प्रकाश ने कोई मारपीट नहीं की लेकिन उनके साथ गए लोगो ने स्टेशन मैनेजर के साथ मारपीट की जबकि सीआईएसएफ के जवानों ने कहा कि पहल शंभू ने की थी।इसके बाद डीएमआरसी के सिक्यॉरिटी कमिश्नर मुकुंद उपाध्याय और सीआईएसएफ के सीनियर अफसर भी वहां पहुंचे लेकिन हालात और भी ज्यादा देर में जाकर ठीक हुए।

Leave a Reply

Top