पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी काफी परेशान है, वहीं आज दूसरे दिन इनकी कीमतों में गिरावट आई है। जहां पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, तो वहीं डीजल की कीमत 5 पैसे प्रति लीटर सस्ती हुई है। वहीं अब दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 78.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 69.25 रुपये लीटर हो गई है।
वहीं पिछले 16 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद बुधवार को खबर आई कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है, लेकिन तेल मार्केटिंग कंपनियों की टाइपिंग मिस्टेक के चलते 60 पैसे दाम घटाने की लिस्ट जारी हो गई। दरअसल, इंडियन ऑयल ने कहा था कि टाइपिंग की गलती के कारण उसकी वेबसाइट पर 60 पैसे दाम घटाने की लिस्ट जारी हो गई थी। ऐेसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 60 पैसे नहीं महज 1 पैसे सस्ती हुई है।