उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के जंगलों में पिछले काफी समय से कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने पिछले कई दिनों से प्रशासन से की लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसपर कोई कार्यवाही नही कीं। लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद आज उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने खनन अधिकारियों को इसमें जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज इसी के तहत खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो खनन करने वाले वहां से पहले ही गायब हो चुके थे। लोगों ने बताया कि खनन सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक ही होता था, लेकिन खनन अधिकारी 1:00 बजे पहुंचे तो वहां उन्हें कुछ नहीं मिला हां उन्होंने खनन की बात तो स्वीकार की है और इसमें कड़ी कार्यवाही की बात भी कर रहे हैं।
बड़ा सवाल यह बना हुआ है जब इतनी बड़ी मात्रा में यहां से मिट्टी का खनन किया जा रहा था तो खनन अधिकारी स्थानीय प्रशासन क्यों आंख बंद करे हुए था। मीडिया में बात आने के बाद कि आखिर क्यों अधिकारियों की आंखें खुलती हैं और मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की बात करते हैं । अब देखने वाली बात यह होगी जो खनन अधिकारी बड़े पैमाने पर खनन की बात तो स्वीकार कर रहे हैं खनन करने वालों पर क्या कार्यवाही की जाती हैं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरि