You are here
Home > slider > मोदी ने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको के साथ उड़ाई ‘कूटनीति की पतंग’

मोदी ने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको के साथ उड़ाई ‘कूटनीति की पतंग’

Share This:

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के पहले दिन इंडोनेशिया पहुंचे हैं, जहां राष्ट्रपति जोको विदोदो ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल स्तर पर बातचीत हुई। दोनों देशों के संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया में एक मस्जिद भी पहुंचे और बाद में दोनें नेताओं ने पतंग भी उड़ाई।


प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी को 2025 तक 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने के प्रयासों को भी दोगुना करने की बात कही। इस बैठक में रक्षा, विज्ञान, तकनीक, रेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत-इंडोनेशिया के बीच कुल 15 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति विदोदो के साथ जकार्ता में आयोजित पतंग एग्जिबिशन देखने पहुंचे, पतंग कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने साथ में पतंग भी उड़ाई।

मोदी पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में मंगलवार इंडोनिशया की राजधानी जकार्ता पहुंचे थे। इंडोनेशिया की उनकी यात्रा का मकसद दो समुद्री पड़ोसी मित्र देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सामरिक हितों को मजबूती प्रदान करना है।

Leave a Reply

Top