You are here
Home > slider > आज से बैंक के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर, बैंकिंग सेवाओं पर होगा सीधा असर

आज से बैंक के 10 लाख कर्मचारी हड़ताल पर, बैंकिंग सेवाओं पर होगा सीधा असर

Share This:

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और बैंक यूनियनों के बीच वेतन बढ़ोतरी को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में बुधवार से 10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी 2 दिन की हड़ताल पर जाएंगे। इस हड़ताल के चलते बैंकिंग व्यवस्था ठप पड़ सकती है।

बैंक यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रविंदर गुप्ता का कहना है कि हमने हड़ताल को लेकर आईबीए को 25 दिन पहले नोटिस दिया था, लेकिन इस दौरान समझौता नहीं हो सका। उनका कहना है कि बैंक कर्मचारी जो मेहनत कर रहे हैं उसके बदले उन्हें फायदा नहीं मिल रहा है।

ऐसे में बैंक कर्मचारियों की इस हड़ताल का सीधा असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है। बैंक यूनियनों की मानें तो इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने उनके वेतन में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, जिस पर उनका कहना है कि ये ना के बराबर हैं, जिसके चलते ये हड़ताल होगी।

Leave a Reply

Top